सहानुभूति प्रमुख गिरीश चंद कुशवाहा
लखनऊ 10 अप्रैल उत्तर प्रदेश में कोरो ना संकट के कारण लाक डाउन किए जाने के बाद पुलिस विभाग ने अब तक धारा 188 के तहत 12236 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई है विभिन्न मामलों में अब तक कुल 31 216 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करके गिरफ्तार किया गया है यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने पत्रकारों को दी
उन्होंने बताया प्रदेश में अब तक 13,35,147 वाहनों को सघन चेकिंग में19,579 वाहन सीज किए गए हैं चेकिंग अभियान के दौरान5,61,52,728 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं उन्होंने बताया कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 399 लोगों के खिलाफ 311 एफ आई आर दर्ज कराते हुए 137 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने यह भी बताया उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं की धारा 144 एवं उनका कड़ाई से पालन कराया जाए
उत्तर प्रदेश में 31,216 लोग गिरफ्तार अवनीश कुमार अवस्थी