हरदोई 10 अप्रैल।
देश मे फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है इसमें सरकारी कर्मचारी भी बढ़चढ़ कर अपने सरकारी दायित्यों को निभाते हुए पिहानी ब्लॉक के बड़े बाबू लेखाकार रामेंद्र कश्यप भी लगातार गरीबों को राशन सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं उनकी कोशिश है कि इस समय कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे व कोई भी व्यक्ति परेशान ना हो।इसके चलते इनके पास किसी मित्र का फोन आया कि एक गरीब परिवार जो रिक्शा चलाक़े अपने परिवार का जीवन यापन करता था इस समय वह भी बंद है उसके छोटे छोटे बच्चे हैं न ही उसके पास कुछ खाने को हैं न ही उसके पास पैसे है इस पर तुरंत इन्होंने रद्देपुरवा निवासी गरीब रिक्शा चालक के घर पहुंचकर राहत सामग्री व आर्थिक मदद करके उनका सहारा बनने का काम किया इसके पहले भी इन्होंने मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में 15000 रुपए व जिला प्रशासन द्वारा संचालित रसोई में 11000 रुपये की सहायता कर चुके हैं।तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखे। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी तेजराम मौजूद रहे।
सरकारी कर्मचारी भी गरीब असहाय जरूरतमंदो की लगातार कर रहे मदद: