बेरोजगार करोड़ों लोगों को केंद्र सरकार रोजी रोटी का इंतजाम करें अखिलेश यादव सहानुभूति प्रमुख शकर सैनी

लखनऊ 10 अप्रैल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने कोरोना की दुर्भाग्य  आकस्मिक आपदा के कारण लाक डाउन में प्राइवेट सेक्टर में 93% असंगठित श्रमिकों का जीवन घोर संकट में है स्थिति यहां तक विकट हो गई है कि भारत में बेकारी की 23% से ज्यादा हो गई है विभिन्न देशों में काम करने वाले श्रमिक और कामगार लोगों की संख्या अपने गांव की तरफ पलायन करने को मजबूर हो गई है
 उन्होंने बताया 2 सप्ताह के अंदर 5 करोड़ लोगों की बेरोजगार हो जाने की खबर बेहद चिंताजनक है इन आंकड़ों की समीक्षा कर बेरोजगारी से प्रभावित परिवारों की मदद का रोड मैप केंद्र सरकार तैयार करें वरना भुखमरी से हालत भयानक  रूप धारण कर सकती है